बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के निर्देशन में, जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं दिशा बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी/एड्स सघन जागरूकता अभियान के तहत बस्ती रेलवे स्टेशन पर फ्लैशमॉब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बस्ती की छात्राओं ने भाग लेते हुए यात्रियों और आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रेलवे चिकित्सालय बस्ती के चिकित्सक डॉ. आई. ए. खान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर दिशा यूनिट बस्ती के क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय बैठकें, डोर-टू-डोर कैंपेन तथा निजी महाविद्यालयों में जागरूकता सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर फ्लैशमॉब कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रवासी यात्रियों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे समय रहते जांच और उपचार के प्रति सजग हों।
रेलवे अधीक्षक नसीम अहमद द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास सेवा समिति की ट्रेनिंग ऑफिसर प्रिया पाण्डेय, सुपरवाइजर सानू, लेखाकार रमाकांत सुबास, उम्मीद संस्था की शिवांगी तथा अन्य काउंसलर्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।

No comments:
Post a Comment