बस्ती । परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी की अध्यक्षता में परिक्षेत्र के जनपद बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
डीआईजी ने एडीजी क्राइम द्वारा संचालित अभियान के तहत चैन स्नेचिंग एवं लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करने तथा एडीजी जोन के निर्देशानुसार पिछले दस वर्षों के अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेशन क्लीन के तहत वाहनों के निस्तारण, लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और अधिकाधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने पर बल दिया।
त्योहारों के दृष्टिगत डीआईजी ने पटाखा विक्रेताओं व भंडारण स्थलों का सत्यापन, शस्त्र व कारतूसों की जांच, गो-तस्करी की रोकथाम हेतु रात्रिकालीन चेकिंग और महिला व एससी/एसटी एक्ट से संबंधित मामलों में तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी पुलिसकर्मियों को कर्मयोगी पोर्टल पर प्रशिक्षण पूर्ण कराने, विभागीय लंबित पत्रावलियों, मृतक आश्रित एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति मामलों का शीघ्र निस्तारण, सीसीटीएनएस/ सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधारने और शिकायत पोर्टलों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने दीपावली व छठ पर्व पर संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं का तत्काल खंडन करने के निर्देश दिए।
गोष्ठी में एसपी बस्ती अभिनंदन, एसपी सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन, एसपी संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment