गड़गोडिया गांव में मिशन शक्ति के तहत बहू-बेटी सम्मेलन, 160 से ज्यादा महिलाओं ने लिया हिस्सा
बस्ती। महिला थाना बस्ती की प्रभारी निरीक्षक शालिनी सिंह की अगुवाई में रविवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के गड़गोडिया गांव में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।
सम्मेलन में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं को बताया गया कि जरूरत पड़ने पर वे 1090, 112, 1930 जैसी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत कॉल कर सकती हैं। कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल शांति यादव, प्रियंका वर्मा, श्यामा पाठक, सुमन यादव, रश्मि और अनुष्का भी मौजूद रहीं।
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
महिलाओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, कन्या सुमंगला योजना सहित कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
मौके पर ही हुआ विवादों का निपटारा
सम्मेलन में कुछ बहुओं ने पारिवारिक समस्याएं भी बताईं। एक बहू ने बताया कि उसे ससुराल पक्ष से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कराई और मामला सुलझाया। एक अन्य बहू ने कहा कि सम्मेलन में आकर उसे पहली बार महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी मिली।
सम्मेलन में दिखा उत्साह
सम्मेलन में 160 से अधिक महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें न सिर्फ जानकारी मिलती है, बल्कि खुद के लिए खड़ा होने का हौसला भी मिलता है।

No comments:
Post a Comment