बस्ती। थाना वाल्टरगंज पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी रविश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं।
जिलाधिकारी बस्ती ने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों की जांच मौके पर जाकर की जाए और उनका समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए।
विशेष रूप से भूमि विवाद, कानून व्यवस्था और अन्य जनसामान्य से संबंधित मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही के लिए संयुक्त राजस्व-पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से किया जाए, ताकि आम जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि अन्य जटिल मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध जांच और समाधान के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से भूमि विवाद और कानून व्यवस्था से संबंधित अधिकांश शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके निस्तारण के लिए संयुक्त टीमें सक्रिय हैं।
थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और जनता से प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए गए।

No comments:
Post a Comment