महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने बादशाहनगर स्टेशन, चिकित्सालय व कॉलोनी का किया निरीक्षण
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार सुधार कार्य कर रहा है। इसी क्रम में महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, रेलवे कॉलोनी और स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने चिकित्सालय में ओपीडी ब्लॉक, फार्मेसी, इनडोर यूनिट, इमरजेंसी वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड और नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आधुनिक चिकित्सा उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि रेलकर्मियों व उनके परिजनों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
इसके बाद श्री बोरवणकर ने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए आवासीय परिसरों की स्थिति, स्वच्छता और रखरखाव की समीक्षा की। कॉलोनी में स्थित मनोरंजन संस्थान का भी निरीक्षण किया और कॉलोनी को और अधिक आधुनिक एवं सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अंतिम चरण में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग बूथ, एफओबी, स्काईवॉक आदि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर बल दिया।
महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार, डीआईजी आरपीएफ चंद्र मोहन मिश्रा समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment