बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पर आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिपाल चौहान, अपर जिलाधिकारी, श्री श्यामकांत, अपर पुलिस अधीक्षक और शत्रुघ्न पाठक, उप जिलाधिकारी सदर बस्ती की संयुक्त अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में थाना पुरानी बस्ती के थानाध्यक्ष महेश सिंह भी उपस्थित रहे।
थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 01 आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित और 04 आवेदन पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए। मौके पर 04 पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 02 प्रकरणों में क्रमशः मु0अ0सं0 197/25 एवं मु0अ0सं0 198/25 पंजीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त, पूर्व के 03 राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों का भी समाधान किया गया।
समारोह में वरिष्ठ उपरीक्षक राम भवन प्रजापति, प्र0चौकी दक्षिण दरवाजा उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा, प्रभारी चौकी प्लास्टिक काम्प्लेक्स उ0नि0 सुरेश कुमार, प्रभारी चौकी हडिया उ0नि0 संजय कुमार एवं वीपीओ/हल्का लेखपाल भी उपस्थित रहे।
थाना समाधान दिवस का आयोजन नागरिकों की समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुँचाने और उन्हें शीघ्र समाधान देने के उद्देश्य से किया गया।

No comments:
Post a Comment