बस्ती। टीईटी (TET) की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों का देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। दुबौलिया में जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह और ब्लाक मंत्री त्रिलोकीनाथ, परशुरामपुर में ब्लाक संरक्षक सतीश शंकर शुक्ल, मंत्री राजीव पांडेय व अन्य पदाधिकारियों ने समस्या समाधान की मांग को लेकर हस्ताक्षरित ज्ञापन राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को ईमेल के माध्यम से भेजा।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी जनपद में शिक्षक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी है और केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप कर नियमों में संशोधन कर समस्या का समाधान कराने की अपील की।
शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर पढ़ाई कर रहे हैं। शास्त्री चौक से प्रदेशव्यापी ज्ञापन के समर्थन में पैदल मार्च निकालकर 1 नवंबर को दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि संगठन किसी भी दशा में टीईटी की अनिवार्यता को लागू नहीं होने देगा। उन्होंने यह भी कहा कि 3 नवंबर को नगर क्षेत्र, 4 नवंबर को दुबौलिया, 6 को बनकटी, 7 को बस्ती सदर, 11 को रूधौली और 13 नवंबर को विक्रमजोत में अधिवेशन और पदाधिकारियों के चुनाव बीआरसी केंद्रों पर सम्पन्न होंगे।

No comments:
Post a Comment