संतकबीरनगर। जनपद के रिज़र्व पुलिस लाइन में आज अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा साप्ताहिक मंगलवार परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परेड की सलामी लेकर पुलिसकर्मियों के टर्नआउट (वर्दी की स्थिति) की जांच की और सभी को ड्यूटी के दौरान अनुशासन बनाए रखते हुए साफ-सुथरी वर्दी पहनने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के बाद पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ करवाई गई और टोलीवार ड्रिल के माध्यम से अनुशासन व एकरूपता सुनिश्चित की गई।
परेड के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित मेस, गणना कार्यालय, आर्मी बैरक आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को परिसर में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
इसके अलावा, पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्ड रजिस्टरों की जांच करते हुए उन्होंने गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और गार्ड कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस लाइन में की गई इस निरीक्षण प्रक्रिया का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में सुधार लाना तथा जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाना है।

No comments:
Post a Comment