बस्ती। भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती का आयोजन नगर के चित्रगुप्त चौक स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर (निकट धर्मशाला रोड) पर श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व श्री चित्रगुप्त कमेटी के युवाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने किया। महाआरती के मुख्य यजमान मंदिर कमेटी के महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव रहे, जिन्होंने वैदिक रीति से भगवान का भव्य पूजन-अर्चन किया।
पूजन विधि मंदिर के पुजारी अयोध्या प्रसाद द्वारा सम्पन्न कराई गई। कार्यक्रम में सुरेन्द्र वर्मा, कौशल किशोर श्रीवास्तव, परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव, कैलाशी राजेश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूरी आरती के दौरान भक्ति गीतों और जयघोषों से मंदिर परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

No comments:
Post a Comment