थाना कलवारी पुलिस ने किया खुलासा, सच सामने आने पर मचा हड़कंप
बस्ती। थाना कलवारी क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने स्वयं के अपहरण की झूठी साजिश रचकर दूसरों को फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को मुन्नी देवी, निवासी दुबौली दूबे थाना कलवारी ने अपने पति गोमती प्रसाद (उम्र 58 वर्ष) के अपहरण की तहरीर थाना कलवारी में दी थी। आरोप लगाया गया था कि विद्यालय प्रबंधक कृष्ण प्रसाद मिश्र व उनके पुत्रों ने अपहरण किया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा की गई विवेचना में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि कथित अपहृत गोमती प्रसाद ने ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपहरण की पूरी साजिश रची थी। उनका उद्देश्य विद्यालय प्रबंधक और उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाना था।
पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए गोमती प्रसाद को अगौना चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के आधार पर उनके विरुद्ध धारा 217/229/248(1)/61(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, का0 जयदीप यादव तथा का0 सुनील पाल।
थाना कलवारी पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्यवाही से एक झूठी अपहरण की कहानी का पर्दाफाश हुआ है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:
Post a Comment