बस्ती। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलराम गोंड ने की, जबकि मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद गोंड रहे। समारोह की शुरुआत महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा एवं वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को स्मरण करते हुए की गई।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद गोंड ने कहा कि गोंड समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली और प्रेरणादायक रहा है। वीर बिरसा मुण्डा और महारानी दुर्गावती जैसे महापुरुषों के संघर्ष से आने वाली पीढ़ियों को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने समाज के राजनैतिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ गोंड ने कहा कि महासभा द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे चरणबद्ध कार्य योजना के तहत पूरी प्रतिबद्धता से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि गोंड समाज के लोगों को अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र दिलाने, राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और आर्थिक-सामाजिक उत्थान के लिए अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष अजय गोंड ने समाज में एकता और संगठन की ताकत पर जोर दिया और युवाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और समाज के हित में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोंड समाज के गणमान्य लोग एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख लोगों में महामंत्री अमित गोंड,
गिरिजाशंकर गोंड, छांगुर राम गोंड,
रामजी गोंड, रामलगन गोंड, रघुवर प्रसाद गोंड, सुखराम गोंड, डॉ. सुभाष गोंड, रामचन्द्र गोंड, अवधेश नारायण गोंड, धर्मेन्द्र कुमार गोंड,
ज्ञान प्रकाश गोंड, प्रवीन धुरिया सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन समाज के एकजुट होकर आगे बढ़ने और अधिकारों के लिए संघर्ष करने के संकल्प के साथ किया गया।

No comments:
Post a Comment