बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार कल्याण एसोसिएशन वामा सारथी एवं डॉ. लाल पैथ लैब ने पुलिस परिवारों के लिए "वामा वेलनेस कैंप" का आयोजन वामा सारथी अध्यक्षा पत्नी पुलिस अधीक्षक बस्ती की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार कल्याण संघ, डॉ0 लाल पैथ लैब (एक नैदानिक और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता) के सहयोग से पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए "वामा वेलनेस कैंप" का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। वामा सारथी अध्यक्षा पत्नी पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य का परीक्षण (डायग्नोस्टिक टेस्ट) कराया गया। तत्पश्चात वामा सारथी अध्यक्षा एवं वामा सारथी नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी रुधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार के सदस्यों एवं जनपद में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों को जांच की विशेषताओं एवं इससे रोग की रोकथाम के लाभ के बारे में बताया गया। यह स्वास्थ्य जांच शिविर विशेष रूप से पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए है जिसका उद्देश्य पुलिस लाइन के भीतर स्वास्थ्य जांच सुविधाओं तक आसान पहुंच प्रदान करना, विशेष दरों पर परीक्षण उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य और रोग की रोकथाम के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देना तथा व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर अनुकूलित स्वास्थ्य योजना बनाने में सहायता करना है। इस कैंप के माध्यम से पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बस्ती बृजेश कुमार पटेल, प्रभारी वामा सारथी सुभाष प्रजापति, वामा सारथी टीम, डॉ0 लाल पैथ लैब कर्मी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment