महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम छतौरा निवासी सालिकराम पुत्र स्व. स्वामीनाथ (उम्र लगभग 70 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे अपनी बिटिया सुनीता और दामाद दुर्वासा के साथ महादेवा चौराहे पर किराए के मकान में रह रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेटी और दामाद ने उन्हें निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज कैली, बस्ती पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई।
गुरुवार सुबह जब स्वजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लालगंज घाट पर ले गए, तभी मृतक की बहू भानमती पत्नी रामवृक्ष ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी ननद और ननदोई ने साजिश के तहत जहर देकर सालिकराम की हत्या की है।
सूचना पर थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि भेज दिया।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
.jpeg)
No comments:
Post a Comment