<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 4, 2025

अब ललितग्राम तक जायेगी वैशाली एक्सप्रेस


गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार 03 अक्टूबर से ललितग्राम तक किया गया। यह गाड़ी 07 दिसम्बर से नये नम्बर 15565/15566 ललितग्राम-नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस से चलाई जायेगी। 
परिवर्तित मार्ग पर 02 अक्टूबर से 12554 नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से 20ः40 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन विस्तारित मार्ग पर सहरसा से 20ः40 बजे प्रस्थान कर सुपौल से 21ः15 बजे, सरायगढ़ से 21ः42 बजे तथा राघोपुर से 21ः52 बजे छूटकर ललितग्राम 22ः30 बजे पहुंचेगी।
12553 ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 03 अक्टूबर से ललितग्राम से 04ः00 बजे प्रस्थान कर राघोपुर से 04ः20 बजे, सरायगढ़ से 04ः32 बजे, सुपौल से 05ः02 बजे तथा सहरसा से 06ः45 बजे छूटकर निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन नई दिल्ली 06ः30 बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली से सहरसा के मध्य इस गाड़ी का समय पूर्ववत रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages