<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 15, 2025

बस्ती में टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का आंदोलन तेज, नवंबर में दिल्ली में होगा देशव्यापी धरना

बस्ती। टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की अनिवार्यता के विरोध में प्रदेश भर में शिक्षक संगठन लामबंद हो गए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में एक आपात बैठक कर आंदोलन को निर्णायक रूप देने की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने की।


शिक्षकों का कहना है कि टीईटी की अनिवार्यता उन शिक्षकों पर लागू नहीं होनी चाहिए, जिनकी नियुक्ति शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के लागू होने से पहले तत्कालीन वैध नियमों के तहत हुई है। उनका तर्क है कि जब कानून अस्तित्व में ही नहीं था, तब की गई नियुक्तियों पर वर्तमान प्रावधान लागू करना न्यायोचित नहीं है।

जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा, “यह समय शिक्षकों के अस्तित्व, सम्मान और अधिकार की रक्षा का है। सरकार द्वारा पूर्व नियोजित शिक्षकों पर टीईटी अनिवार्य करना सरासर अन्याय है। इसे हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए।” उन्होंने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में विशाल धरने का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के शिक्षक शामिल होंगे।

- दिल्ली प्रदर्शन में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के समक्ष शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे और सेवा सुरक्षा हेतु कानून में संशोधन की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं करती, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव एवं जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र ने कहा कि “शिक्षक इस समय असमंजस, असुरक्षा और अपमान के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में दिल्ली का धरना हमारी एकता, हक और सम्मान की निर्णायक लड़ाई होगी।” उन्होंने सभी शिक्षकों से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

- व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू, संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा

बैठक में निर्णय लिया गया कि धरने में भाग लेने वाले शिक्षकों की संख्या के अनुसार यात्रा, ठहराव और अन्य व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी की जाएगी। साथ ही सदस्यता अभियान, संघर्ष शुल्क तथा ब्लॉक स्तरीय अधिवेशनों की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यसमिति ने बताया कि आगामी माह में ब्लॉकों पर संगठनात्मक चुनाव प्रस्तावित हैं, जिसके लिए समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं।

- बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक व पदाधिकारी हुए शामिल

बैठक को सदर तहसील अध्यक्ष उमाकान्त शुक्ल, रूधौली तहसील अध्यक्ष शिव रतन, भानपुर तहसील अध्यक्ष प्रताप नारायण, हर्रैया तहसील अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुधीर तिवारी, शिवप्रकाश सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, सुरेश गौड़, असलम, सनद पटेल, बृजेश त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, अटल उपाध्याय, हरेंद्र यादव, शेषनाथ यादव, अशोक यादव, विजय यादव, रामसागर वर्मा, राम प्यारे, विजय वर्मा, संजय यादव, रामभवन यादव, शत्रुजीत यादव, अविनाश दुबे, बिन्देश्वरी मिश्र, अनिल पाठक, अंगद सिंह, गिरजेश सिंह, मुरलीधर, संतोष मिश्र, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रशांत बरगाह, हरिगोपाल शुक्ला, अवधेश गुप्ता, उमाशंकर, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, रंजन सिंह, गिरजेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages