<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 15, 2025

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

बस्ती। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके योगदान पर चर्चा की।

सपा जिलाध्यक्ष व बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि डॉ. कलाम की जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो छात्रों के जीवन में मेहनत, समर्पण और सही दिशा में प्रयास के महत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम शिक्षा के प्रबल समर्थक थे और मानते थे कि छात्रों में दुनिया को बदलने की शक्ति है। मिसाइल और अंतरिक्ष विज्ञान में अहम योगदान देने वाले डॉ. कलाम युवाओं को प्रेरित करने के जुनून के लिए भी याद किए जाते हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, दयाशंकर मिश्र, आर.डी. निषाद, मो. स्वाले, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, अरविन्द सोनकर, जमील अहमद, सुरेन्द्र सिंह 'छोटे', संजय गौतम, मो. हारिश समेत कई नेताओं ने डॉ. कलाम को युवाओं का आदर्श बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी मार्गदर्शक हैं।
उन्होंने कहा, "यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलें", जैसे उनके विचारों ने देश को नई दिशा दी। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने वो कर दिखाया जो असंभव माना जाता था।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युनूस आलम, प्रशान्त यादव, मधुवन यादव, चन्द्रिका यादव, नितराम चौधरी, अकबर अली, मुरली पाण्डेय, रणजीत यादव, कक्कू शुक्ल, गौरीशंकर यादव, महेश चौधरी, भोलू खां, रविकान्त निषाद, जोखूलाल यादव, अशोक यादव, पंकज निषाद, अभिषेक यादव, राहुल सोनकर, रामचन्द्र यादव, रहमान सिद्दीकी सहित अनेक सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रनिर्माण में डॉ. कलाम के योगदान को नमन करते हुए किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages