गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उपशाखा सिंचाई विभाग, जनपद गोरखपुर का गठन सोमवार को सिंचाई विभाग के नलकूप प्रांगण में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन मदन मुरारी शुक्ला ने किया।
इस मौके पर सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में -
अध्यक्ष : ओंकारनाथ राय
वरिष्ठ उपाध्यक्ष : सुधीर कुमार श्रीवास्तव
मंत्री : आलोक कुमार सिंह
उपाध्यक्ष : शंभू नाथ
उपाध्यक्ष : इकरार मुल्ला
कार्यक्रम में रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत कर्मचारियों की एकजुटता में है, और परिषद सदैव उनके हक की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया कि कर्मचारी हितों के संरक्षण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
- सरकार से प्रमुख मांगें रखी गईं :
बैठक में परिषद के नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से वेतन विसंगतियों के निवारण, निलंबित भत्तों के शीघ्र भुगतान, 3% महंगाई भत्ते की बहाली, तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस स्वास्थ्य योजना को प्रभावी बनाने की मांग की।
इसके साथ ही केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने का भी आग्रह किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब गुलामी के दौर में पेंशन मिलती थी, तो आज़ाद भारत में उसका समाप्त होना कर्मचारियों के साथ अन्याय है।
- मुख्य उपस्थिति :
पं. श्याम नारायण शुक्ल, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, इजहार अली, लक्ष्मीनारायण, दिनेश यादव, संतोष गुप्ता, लवकुश, रंजीत किशन, राज किशोर मौर्य, अजय राय, अंबरीश, धर्मेंद्र रावत, मानवेंद्र सिंह, रोहित, अभिनव राजा, धीरज मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment