बस्ती। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदर विधानसभा की तैयारी बैठक बुधवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यात्रा की रूपरेखा तय की गई। यह यात्रा ओडवारा से प्रारंभ होकर मुण्डेरवा तक जाएगी और जनसभा के साथ संपन्न होगी।
बैठक में रूट निर्धारण, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, जलपान-भोजन, कॉलेज सम्पर्क, मीडिया व सोशल मीडिया संचालन सहित प्रत्येक पड़ाव की जिम्मेदारी तय की गई। जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि यह यात्रा युवाओं में एकता, देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करने का माध्यम बनेगी।
उन्होंने कहा कि आज देश जिस राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है, वह सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रहा है। बैठक में भाजपा सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि पर समर्थन प्रस्ताव पारित किया गया। किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि इस निर्णय से प्रदेश के 46 लाख गन्ना किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, दिलीप पाण्डेय, अमृत वर्मा, राजकुमार शुक्ल, रोली सिंह, शालिनी मिश्र सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment