<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 24, 2025

छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी यात्रा के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार

मुख्य स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर और विशेष ट्रेनें की गईं संचालित


गोरखपुर। भारतीय रेल छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक वापसी यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। देशभर में यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें से 6,181 विशेष ट्रेनें 28 अक्टूबर से नवंबर माह तक यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाएंगी।

त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, गोरखपुर, छपरा, सीवान, बनारस और बलिया सहित प्रमुख स्टेशनों पर सभी यात्री सुविधाओं से युक्त होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। गोरखपुर जं. पर लगभग 2500 वर्ग मीटर में 5, छपरा जं. पर 600 वर्ग मीटर में 2, सीवान पर 450 वर्ग मीटर में 2, जबकि बलिया और बनारस स्टेशन पर 1-1 होल्डिंग एरिया स्थापित किए गए हैं।

बढ़ती मांग को देखते हुए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, मोबाइल यूटीएस टिकटिंग और आरक्षण काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। गोरखपुर में 10, छपरा में 8, सीवान में 7, बनारस में 3 और बलिया में 2 मोबाइल यूटीएस मशीनें संचालित की जा रही हैं।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आरपीएफ की तैनाती बढ़ाई गई है। यात्री सहायता बूथ, कतार प्रबंधन, सूचना काउंटर और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को और सशक्त किया गया है। रेल भवन, जोनल और मंडल स्तर पर 24x7 वार रूम सक्रिय हैं। साथ ही गोरखपुर, पटना, दरभंगा और गया सहित प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल बूथ स्थापित किए गए हैं।

भारतीय रेल यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के अपने संकल्प के साथ त्योहारों के इस मौसम में पूरी तत्परता से सेवा में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages