गोरखपुर। शिवालिक पब्लिक स्कूल के पास स्थित जटाशंकर क्षेत्र में शांभशिवम सोलर एवं शांभशिवम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की वारी यूनिट का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन देवरिया के पूर्व सांसद डॉ॰ रमापति राम त्रिपाठी एवं अरविन्द त्रिपाठी की माताजी श्रीमती इंद्रा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डॉ॰ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर को सोलर ऊर्जा से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और प्रत्येक किलोवाट पर नागरिकों को सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि बिजली की निर्भरता को कम किया जा सके।
संस्थान के प्रोपराइटर आयुष जयेन्द्र एवं अपर्णेश जयेन्द्र ने बताया कि उनका लक्ष्य उच्च गुणवत्ता के साथ गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में प्रत्येक घर को सोलर ऊर्जा से आच्छादित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा ही भविष्य का आधार है और संस्था इसी दिशा में कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में वारी उपराज्य प्रमुख आदित्य कुमार, फ्रेंचाइजी प्रबंधक श्रीधनंद शर्मा, चैनल पार्टनर संजय त्रिपाठी एवं अरविन्द त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, अच्युतानंद शाही, महानगर उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, गौरव तिवारी, विजय श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment