बस्ती। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक यूआईपी सभागार में जिलाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से सच्चिदानंद चौरसिया को जिला उपाध्यक्ष, रोहन धवन एवं अरविंद पाल को जिला मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि संगठन की एकता और मजबूती ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। सभी कार्यकर्ता मिलजुलकर स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री एवं संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के निवर्तमान जिला महामंत्री राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी जनता के स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं, उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए संगठन सदैव संघर्षरत है और रहेगा।
वहीं मंडल संयोजक संजय कुमार पांडेय ने कहा कि संगठन विस्तार के साथ ही नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का भाव भी बढ़ा है। सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे समर्पण और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इस दौरान जिला महामंत्री जन्मेजय उपाध्याय, महेन्द्र कुमार, डा अजय कुमार, डा दिनकर कुमार प्रबल, कमलेश कुमार कश्यप, अनूप श्रीवास्तव, इरशाद हुसैन, सर्वेश मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment