जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर
बस्ती। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद रामप्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने सांसद का स्वागत किया।
बैठक में सांसद चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए तथा उर्वरक की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का पालन करने और आम जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मनरेगा, जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, फसल बीमा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी रूप से पहुँचे ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो।
जनप्रतिनिधियों ने विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर क्षमता, सड़कों की सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, खाद की उपलब्धता और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कटों को बंद करने जैसे मुद्दे उठाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिए गए सुझावों के अनुपालन और अगली बैठक में ठोस परिणाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डॉ. राजीव निगम सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment