बस्ती। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने रविवार 27 अक्टूबर को प्रातः पुरानी बस्ती स्थित निर्मली कुण्ड एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के अमहट घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने घाटों पर चल रहे सफाई कार्य, अस्थायी चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा शिविर, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की मौजूदगी का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। क्षेत्राधिकारी ने घाट की गहराई चिन्हांकन, बैरिकेडिंग, गोताखोरों व मोटर बोट की तैनाती, चिकित्सा दल व एम्बुलेंस की स्थायी व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस बल व पीएसी की तैनाती, घाट परिसर में सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा पार्किंग स्थल व यातायात प्रबंधन की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी यातायात अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी तैयारियां इसी दृष्टि से की जा रही हैं।
(रिपोर्ट — Voice of Basti)

No comments:
Post a Comment