<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 19, 2025

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

यात्रियों से सुरक्षा व स्वच्छता बनाए रखने की अपील


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने दीपावली के पावन अवसर पर रेल कर्मचारियों, रेल उपयोगकर्त्ताओं एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी से यह पर्व आनंद, सुख और समृद्धि लेकर आए, इसकी कामना की।

महाप्रबंधक श्री बोरवणकर ने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे को अपनी संपत्ति समझते हुए जिम्मेदारी से इसका उपयोग करें और किसी भी प्रकार की असुरक्षित गतिविधि से बचें। उन्होंने यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने तथा रेलवे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है ताकि यात्रा सुरक्षित और सुखद बनी रहे।

उन्होंने यात्रियों से कहा कि ट्रेनों की छतों या पायदानों पर लटककर यात्रा न करें, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें और एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का उपयोग करें। साथ ही स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने में रेलवे प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

श्री बोरवणकर ने बताया कि दीपावली एवं अन्य त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु प्रमुख नगरों के लिए रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे इन गाड़ियों में अग्रिम आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को सुगम और मंगलमय बनाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages