<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 19, 2025

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


बस्ती। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना रूधौली मिशन शक्ति/एंटी रोमियो पुलिस टीम ने दो युवकों को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, फब्तियां कसने एवं इशारा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद नबी पुत्र मोहम्मद इसराइल (उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कटबंध, थाना शिवनगर डीडई, जनपद सिद्धार्थनगर) एवं मुजुमुल अंसारी पुत्र इनामुल्लाह (उम्र 24 वर्ष, निवासी कटबंध, थाना शिवनगर डीडई, जनपद सिद्धार्थनगर) के रूप में हुई है।
पहले अभियुक्त मोहम्मद नबी को पुलिस ने बस्ती-बांसी मुख्य मार्ग पर फेसबुक फास्ट फूड के सामने से गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 276/2025 धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं दूसरे अभियुक्त मुजुमुल अंसारी को एसबीआई गली मोड़, कस्बा रूधौली से गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 277/2025 धारा 296 बीएनएस में पंजीकृत किया गया। दोनों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पहली टीम में उप निरीक्षक उपेन्द्र धर दुबे, महिला कांस्टेबल. मनभावती, महिला कांस्टेबल. रीना गौड़ और कांस्टेबल अंकित राय शामिल रहे।
वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व प्रभारी एंटी रोमियो टीम महिला उप निरीक्षक सरोज माला ने किया, जिनके साथ हेड कांस्टेबल जयकुमार चौरसिया, महिला कांस्टेबल. सपना यादव और  महिला कांस्टेबल. पूनम यादव मौजूद रहीं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सुरक्षा की भावना को सशक्त करना और समाज में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages