<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 19, 2025

दीपावली की पूर्व संध्या पर जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल में सजी रंगारंग प्रतियोगिताएँ


बस्ती। दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर शनिवार को जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल के परिसर में “कार्ड बनाओ”, “दिया सजाओ” एवं “रंगीली बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बच्चों ने आकर्षक दीपावली कार्ड बनाए, रंग-बिरंगे दीयों को सजाया और मनमोहक रंगोलियाँ बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक संतोष सिंह ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें यह संदेश देता है कि बुराई रुपी अंधकार को अच्छाई के उजाले से मिटाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी से कम से कम पटाखे जलाने की अपील की ताकि वातावरण प्रदूषित न हो।

रंगोली प्रतियोगिता हाउसवार आयोजित की गई, जिसमें ऑरेंज हाउस से अवंतिका, सौम्या, साक्षी, अक्षरा, निलाक्षी, आकृति, आरुषि, अलशिफा और राजश्री ने हिस्सा लिया। रेड हाउस से वंशिका, अवंतिका, सुभी, गौरी, कार्तिक, अंश, आराध्य, स्निग्धा और स्नेहा शामिल रहीं। यलो हाउस से सिद्धि, सिमरन, श्रेया, प्रिया, ईशान, प्रियांशु, राजश्री, शिवांगी, ज्योति, श्रद्धा, इकरा, खुशी, दिशा, जुनैद और प्रतीक ने प्रतिभा दिखाई। वहीं, ग्रीन हाउस से आराध्य, भावनी, हरुन, शिल्पी, अतिका, लियाना, वेद, श्रद्धा, शिफा, रहीमा, अर्पिता एवं शमीमा मुख्य प्रतिभागी रहीं।

इस अवसर पर प्रवीन, पवन, श्रेया, दीपेंद्र, दिवाकर, राकेश, राजेश, गिरीश, निगहत, शबनम, ममता, नेहा, सावित्री, रुबीना, अनीता, खुशबू, प्रीति समेत अनेक अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। पूरे विद्यालय परिसर में दीपावली का उल्लास और बच्चों की सृजनात्मकता की चमक दिखाई दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages