संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने आरोपी बदरे आलम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश में आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, 17 अक्तूबर 2025 को वादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी बदरे आलम ने पानी में कुछ मिलाकर पिलाया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। इस पर थाना खलीलाबाद में मु0अ0सं0 956/2025 धारा 137(2), 64(1)/123 बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ।
पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने 19 अक्तूबर की रात रौरापार स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र से आरोपी को पकड़ा। थाना लाते समय उस्का खुर्द नहर पुलिया के पास आरोपी ने पेशाब का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर चेतावनी दी। न रुकने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।
पुलिस ने आरोपी से दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। घायल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

No comments:
Post a Comment