संतकबीरनगर। दीपावली के पावन अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने रिज़र्व पुलिस लाइन, संतकबीरनगर में कार्यरत अनुचरों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य और समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हें उपहार व मिष्ठान प्रदान कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मीना ने सभी पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “त्योहार आपसी सद्भाव, सौहार्द और ऊर्जा का संचार करते हैं। समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना ही पुलिस परिवार की असली पहचान है।”
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुलिस बल के अनुशासन और मनोबल को और सशक्त बनाने पर बल दिया तथा सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दीपावली पर उपहार वितरण की यह पहल पुलिस परिवार के बीच आत्मीयता और उत्साह का संचार करती दिखाई दी।

No comments:
Post a Comment