बस्ती। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित 14वां बस्ती मैराथन 2025 रविवार को ऐतिहासिक और भव्य रूप से संपन्न हुआ। “नशा मुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ बस्ती” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में 4386 धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुबह शास्त्री चौक से मैराथन का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, विधायक अजय सिंह, एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ओम नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्यागी ने स्वयं दौड़ में शामिल होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
दौड़ का मार्ग शास्त्री चौक से प्रारंभ होकर गांधी नगर, नेहरू तिराहा, रौता चौराहा, सुभाष तिराहा, तहसील गेट होते हुए पुनः शास्त्री चौक पर समाप्त हुआ।
- विजेताओं को किया गया सम्मानित
- मैराथन के महिला वर्ग में
प्रथम स्थान – पूजा वर्मा
द्वितीय – डिंपल
तृतीय – पूजा निषाद
- पुरुष वर्ग में
प्रथम स्थान – प्रिंस राज यादव
द्वितीय – पंकज यादव
तृतीय – कुलदीप
विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
- प्रेरणादायी वक्तव्य
मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह (पूर्व सांसद) ने खेल को अनुशासन और चरित्र निर्माण का माध्यम बताया।
सांसद जगदंबिका पाल ने मैराथन को जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
प्रसिद्ध कथा वाचक शांतनु जी महाराज ने खेल और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की।
- प्रशासनिक और सामाजिक सहयोग
पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, और सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सराहनीय योगदान दिया।
राम विनय पांडे व सुलभ पाल की टीम ने जल वितरण व्यवस्था संभाली।
सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए।
- सांस्कृतिक प्रस्तुति व समापन
मैराथन के समापन पर अमरेश पांडे व अविनाश श्रीवास्तव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन राम प्रताप सिंह और रितिकेश सहाय ने किया, जबकि संयोजन क़ाज़ी फरजान, नवीन त्रिपाठी और सुनील यादव के नेतृत्व में हुआ।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बस्ती मैराथन अब जिले की पहचान बन चुकी है। उन्होंने घोषणा की कि अगला संस्करण और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
- प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम में महेश शुक्ल, संजय जायसवाल, यशकांत सिंह, ऐश्वर्य राज सिंह, डॉ. अजीत सिंह, सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

No comments:
Post a Comment