संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सदीप कुमार सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मेहदावल बाईपास से मधुकंज तिराहा होते हुए मुखालिशपुर तिराहा तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
अभियान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस टीम ने फुटपाथों पर लगाए गए ठेले, दुकानों के आगे खड़े अवैध वाहनों और अनियमित वाहन स्टैंड्स को हटवाया।
इस दौरान आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठें, बिना नंबर प्लेट वाहन न चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा ओवर स्पीड से बचें।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों व परिचितों को भी हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए प्रेरित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

No comments:
Post a Comment