<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 15, 2025

मण्डलीय विद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता सम्पन्न, बीएसए ने वितरण किया पुरस्कार


महादेवा (बस्ती)। जेआरसी पूर्व माध्यमिक विद्यालय  हड़ही बाजार मुसहा के परिसर में मण्डलीय विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुई, हर्रैया बस्ती की टीम ओवर ऑल चौपियन बनी। बीएसए बस्ती अनूप कुमार ने विजेता टीमों को शील्ड एवं पदक देकर सम्मानित किया, बीएसए ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नही होता है। कठिन परिश्रम व समर्पण भाव से किया गया प्रयास ही सफलता के शिखर पर ले जाता है कभी भी मेहनत व्यर्थ नही जाती हैं खेल में हमेशा हार जीत की भावना से ऊपर उठकर प्रतिभाग करना चाहिए जीत मिलने पर उत्साह बढता है और हार होने पर दोगुने उत्साह से पुनः प्रयास करने की सीख मिलती है, प्रतियोगिता में मंडल स्तर प्रथन स्थान विजेता स्कूल झिनकू लाल त्रिवेणी राम इन्टर कालेज कलवारी बस्ती और दूसरा स्थान जे आर सी मुसहा हड़ही बस्ती विजेता बने, दीपक सिंह, जे आर सी स्कूल के प्रबंधक जयराम चौधरी, जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश सिंह, जिला स्काउट गाइड सचिव कुलदीप सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सर्व देव सिंह क्रीड़ा सचिव अमित यादव, उत्तम वर्मा, पवन मिश्रा, अरूण भारती सुनील कुमार, राजकुमार, अनुराग सिंह मनोज वर्मा आदि की सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages