भव्य तैयारी बैठक में जुटे शहर के गणमान्यजन
बस्ती। सनातन धर्म संस्था, बस्ती द्वारा महिला महाविद्यालय में आगामी श्री रामलीला महोत्सव और जन जागरण शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक भव्य बैठक आयोजित की गई। दीप प्रज्ज्वलन एवं श्रीराम स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
संस्था के प्रमुख श्यामजी चौधरी ने बताया कि जन-जन में रामत्व जगाने के लिए संस्था सतत कार्यरत है। पं. गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि संस्था द्वारा नौनिहालों में रामचरित्र के संस्कार स्थापित किए जा रहे हैं। डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि रामत्व की स्थापना ही रामराज्य की दिशा में वास्तविक कदम है।
कात्यायनी दूबे ने श्रीरामलीला से बच्चों में नैतिकता और धर्म के प्रति जागरूकता लाने की बात कही। कर्नल के.सी. मिश्र और डॉ. सुनीता तिवारी ने राष्ट्र और धर्म के प्रति कर्तव्यबोध पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संयोजक मनीष सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर, रविवार को प्रातः 10 बजे से श्री कृष्ण कुमारी पाण्डेय इंटर कॉलेज से शुरू होकर अमहट घाट तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लोगों से पीत वस्त्रों में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया गया।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और शिक्षाविद उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment