संतकबीरनगर । थाना धनघटा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए माँ की हत्या के आरोपी पुत्र को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट (आलाकत्ल) व तीन लकड़ियाँ बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना धनघटा पुलिस ने अभियुक्त टीमल पुत्र स्व. प्रेम निवासी ग्राम परसहर पूर्वी थाना धनघटा को सिरसी गाँव से परसहर पूर्वी जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया।
घटना 15 अक्टूबर की रात की है, जब अभियुक्त ने शराब पीने के लिए अपनी माँ कबूतरा देवी से रुपया 50 मांगे। पैसा न देने पर उसने गुस्से में आकर डंडे और ईंट से माँ के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वादी मुकुरी पुत्र प्रेम की तहरीर पर थाना धनघटा में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट व तीन लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे, निरीक्षक अपराध रामेश्वर यादव, हेड कांस्टेबल रमेश मिश्र, कांस्टेबल सत्यम सिंह और कांस्टेबल रजनीश यादव शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment