बस्ती। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने की। बैठक में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से दिलाने पर जोर दिया गया।
उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को खाद, उन्नत बीज, कृषि यंत्र व सिंचाई सुविधाएं जैसे नहर और नलकूप समय पर मिलें, यह सुनिश्चित किया जाए। पात्र किसानों को नि:शुल्क बोरिंग और अनुदानित बीज पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर दिए जाएं।
कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर ने कहा कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान अब तक लंबित है, इसे शीघ्र कराया जाए। साथ ही गन्ना मिल से जुड़े कर्मचारियों का भुगतान भी जल्द किया जाए। विभाग ने बताया कि 16 जनवरी 2018 तक का भुगतान किया जा चुका है।
हर्रैया विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा ने उद्यान विभाग से बागवानी योजनाओं की जानकारी ली। उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि किसानों को कपूरी, सिन्दूरी और कपूरी बहार किस्म का आलू बीज 800 रुपये प्रति कुंतल की दर से 27 अक्तूबर से मिलेगा। लहसुन, प्याज और हल्दी की खेती के लिए 14 हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया गया है।
विधायक सदर प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम ने बिजली कनेक्शन में देरी और बंद नलकूपों पर नाराजगी जताई। इस पर विभाग ने बताया कि जिले में 5 नए नलकूप लगाने की योजना तैयार की जा रही है।
बैठक में उर्वरक की उपलब्धता और फार्मर रजिस्ट्री की भी समीक्षा की गई। 74.27 फीसदी प्रगति पर उपाध्यक्ष ने संतोष जताया।
बैठक का संचालन अजय कुमार आर्य, सहायक अभियंता, सरयू नहर खंड-4 ने किया। बैठक में अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन, दुर्गेश श्रीवास्तव सहित कई विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment