संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिस कर्मियों के टर्नआउट की जांच की और ड्यूटी के दौरान उच्च स्तर की वर्दी धारण करने व जनता के प्रति शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई तथा टोलीवार ड्रिल कराते हुए अनुशासन और एकरूपता पर बल दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में मेस, गणना कार्यालय, शस्त्रागार, डायल-112, यातायात कार्यालय एवं आर्मी बैरक आदि का निरीक्षण किया।
एसपी मीना ने पुलिस लाइन में साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए। अंत में उन्होंने आदेश कक्ष में सभी गार्ड रजिस्टरों की जांच करते हुए गार्ड सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने हेतु गार्ड कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

No comments:
Post a Comment