<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, October 25, 2025

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की तैयारी शुरू

- भाजपा बस्ती में हुई योजना बैठक, पदयात्राओं व आयोजनों की रूपरेखा तय


बस्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में भव्यता से मनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन, योगदान और उनके “एक भारत” के सपने को साकार करने वाले विविध कार्यक्रम पूरे जनपद में आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय, बस्ती में आयोजित योजना बैठक एवं कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं असम प्रभारी हरीश द्विवेदी उपस्थित रहे, जबकि जिला प्रभारी डॉ. समीर सिंह ने अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा स्तर की योजना बैठकें 2 नवम्बर को हर्रैया, रुधौली, बस्ती सदर व महादेवा तथा 3 नवम्बर को कप्तानगंज विधानसभा में आयोजित होंगी। अभियान का संयोजन जिला उपाध्यक्ष प्रत्यूष सिंह करेंगे, जिनके सहयोगी के रूप में वीरेन्द्र गौतम व प्रेम प्रकाश चौधरी रहेंगे। पदयात्रा संचालन का दायित्व राकेश श्रीवास्तव व अमृत कुमार वर्मा को सौंपा गया है।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि 31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होगी। यह आठ किलोमीटर लंबी दौड़ जिलेभर में एकता और अखंडता का संदेश फैलाएगी। इसके बाद विधानसभावार पदयात्राएँ और स्कूल-कॉलेजों में निबंध, भाषण, रंगोली, डिबेट व चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
डॉ. समीर सिंह ने बताया कि दीपावली अवकाश के उपरांत पदयात्राओं का शुभारंभ 5 या 6 नवम्बर से किया जाएगा। प्रत्येक यात्रा आठ किलोमीटर लंबी होगी और उसमें लगभग 500 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। यात्रा को चार पड़ावों में बाँटा जाएगा, जिन पर क्रमशः जल, भोजन, चाय और समापन सभा की व्यवस्था की जाएगी।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि यात्रा मार्ग पर ग्राम-ग्राम में बूथ समिति सदस्य और समर्थक तिरंगा व पुष्प लेकर यात्रियों का स्वागत करेंगे। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता और जनजागरण अभियान भी चलाए जाएँगे। सभी पड़ावों पर भोजन, जल और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी।
बैठक में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी तथा आईटी व सोशल मीडिया टीम की भूमिकाएँ भी निर्धारित की गईं।
कार्यक्रम में संजय चौधरी, सुशील सिंह, यशकांत सिंह, पवन कसौधन, राजेश पाल चौधरी, दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, चन्द्रशेखर मुन्ना, गजेन्द्र सिंह, अरविन्द पाल, भानु प्रकाश मिश्र, शालिनी मिश्र, ममता सिंह, रघुनाथ सिंह, कुंवर आनंद सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, वैभव पाण्डेय सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages