बस्ती। छठ पर्व की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा, सभासदों एवं नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अमहट घाट और निर्मली कुण्ड घाट का निरीक्षण किया।
पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आस्था के इस महापर्व पर किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, अस्थायी शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
अध्यक्ष ने कहा कि डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समय भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होंगे, इसलिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ और व्यवस्थित होनी चाहिए ताकि किसी को असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जा चुका है।
इस मौके पर सभासद कृष्ण कुमार पाण्डेय, राम स्नेही यादव, रवि पासवान, शोभी सोनकर, जे.ई. अर्पित निगम, सफाई इंस्पेक्टर अवधेश यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, शहबान अली, राजाराम, नरेन्द्र कुमार, पं. देवस्य मिश्र, अजय श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, राजेश पासवान आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment