दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया प्रोत्साहित
संतकबीरनगर। आगामी दशहरा त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मगहर में आवश्यक पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया।
पैदल गश्त चौकी मगहर से शुरू होकर शेरपुर काजीपुर, तेली टोला, जामा मस्जिद, तिवारी टोला होते हुए कबीर चौराहा तक किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा त्योहारों में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसपी द्वारा आमजन से भाईचारे के साथ शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय, व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment