गोरखपुर। मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-05) के अंतर्गत साइकलोथान (मेगा इन्वेंट) साइकिल रैली महिला कल्याण विभाग एवं क्रीड़ा विभाग के समन्वय द्वारा साइकलोथाॅन (मेगा इवेन्ट) का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन शक्ति की थीम, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु सायकिल रैली निकाल कर जन जागरुकता किया गया। उपरोक्त के क्रम में साइकलोथाॅन (मेगा इवेन्ट) के अंतर्गत क्षेत्रीय क्रीड़ा मैदान गोरखपुर में बालक एवं बालिकाओं द्वारा साइक्लिंग की गयी।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी, के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग के द्वारा साइकलोथाॅन (मेगा इवेन्ट) साइकिल रैली में प्रतिभाग कर विभाग की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं समस्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करना, तथा सरकार द्वारा चलाए गए समस्त टोल फ्री नंबर, विभागीय पंपलेट वितरण कर जनमानस को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों सम्बन्धी राज्य/जनपद स्तरीय संकेतकों तथा जनसंख्या अनुपात, जन्म/मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्राॅप आउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, बच्चों के प्रति हिंसा आदि विषयों को साथ ही साक्षरता दर तथा विभागीय योजनाओं को समाज के सामने रखते हुए उनके सुधार हेतु जागरूक करना है। उक्त कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग की टीम एवं और अधिक संख्या में स्टेडियम के छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

No comments:
Post a Comment