<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 14, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरेगी आम आदमी पार्टी


बस्ती। रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ. राम सुभाष वर्मा और कप्तानगंज  विधानसभाध्यक्ष भगवानदीन भारती के संयोजन में विधानसभा क्षेत्र के तारा मैरेज हाल में  हर घर सम्पर्क अभियान की कड़ी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर घर सम्पर्क अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये पार्टी के नीति, कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा का चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों  में तैयारियां तेज कर दें।
बैठक में जिलाध्यक्ष  डॉ. राम सुभाष वर्मा ने कहा कि जनपद के पांच विधानसभा क्षेत्रों में बूथ गठन तेजी से जारी है। कहा कि आम आदमी पार्टी  जनहित के सवालों को लेकर निरन्तर संघर्ष जारी रखे हुये हैं। यूरिया संकट, बिजली मूल्यवृद्धि, निजीकरण आदि का मामला पूरी ताकत से उठाया गया। डा. वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही राजनीतिक, सामाजिक लक्ष्य हासिल होंगे। बैठक में बौद्ध प्रान्त के उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के नीति, कार्यक्रम के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कहा कि दिल्ली की जनता आज अपने फैसले पर उदास है। भाजपा ने दिल्ली में सरकार तो बना लिया किन्तु आम आदमी हाशिये पर है। जिला प्रभारी आशीष कुमार गुप्ता और जिला सह प्रभारी पतिराम आजाद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी और जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। कप्तानगंज  विधानसभाध्यक्ष भगवानदीन भारती  ने बताया कि पार्टी द्वारा  चलाये जा रहे  हर घर सम्पर्क अभियान के तहत निरन्तर कार्यक्रम जारी है। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।
बैठक में मुख्य रूप से राम सजन सूर्यबंशी, मिथलेश भारती, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, वीरभद्र ओझा, शेषपाल चौधरी, मो. उमर, हरि प्रसाद, कृष्ण कुमार, डा. नरेन्द्र चौधरी, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुधीर, शिवांशू       चौधरी, अंकित वर्मा, सचिन कुमार, अनिल कुमार मौर्या, राजेन्द्र यादव, रमेश कुमार चौधरी, अमरजीत यादव, परशुराम यादव, जाहिद अली, दिलीप यादव, रामकरन रावत, उमेश शर्मा के साथ ही आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages