बस्ती। नगर में आज रविवार को सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति द्वारा, नगर पालिका के सहयोग से एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। ‘स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती—एक कदम स्वच्छता की ओर’ इस अभियान के अंतर्गत वार्ड नम्बर 03 मुरलीजोत में व्यापक साफ-सफाई की गई। समिति के कार्यकर्ताओं ने गलियों और सड़कों से कचरा हटाकर नागरिकों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को पर्चे वितरित कर यह अपील की गई कि वे इधर-उधर या सड़कों पर कूड़ा-करकट न फेंकें तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग दें।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि शहर की सुंदरता और स्वास्थ्य, स्वच्छता पर निर्भर करता है। यदि हम सब मिलकर अपने आस-पास को साफ रखें, तो बीमारियों से भी बच सकते हैं और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकते हैं।
समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
पवन वर्मा ने कहा कि यह एक जन-जागरूकता अभियान है।
इस दौरान महेन्द्र सोनकर, अभिषेक श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, रोहन श्रीवास्तव, विनय कुमार राजपूत, पार्थ श्रीवास्तव, गनेश श्रीवास्तव, अभिलाष श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment