बस्ती। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं और ड्रोन से जुड़ी अफवाहों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही कर जनता में व्याप्त भय का माहौल दूर करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि ड्रोन को लेकर फैली अफवाह और लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पूरे जिले में चर्चा का विषय बन चुकी हैं। चोरी दिन और रात दोनों समय हो रही हैं, जिससे गश्त और तेज करने की आवश्यकता है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने का अभियान चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता में डर का माहौल बना हुआ है, जिसे दूर करने के लिए रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाना चाहिए ताकि आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में गिल्लम चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, चंद्र शेखर मुन्ना, भानु प्रकाश मिश्र, अखंड प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार गौतम और विद्यामानी सिंह उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment