बस्ती। आजाद समाज पार्टी कांशीराम की बैठक जिलाप्रभारी नासिर अली की अध्यक्षता में महादेवा विधानसभा के नगर पंचायत बनकटी में सम्पन्न हुई। बैठक में सांगठनिक विस्तार पर जोर देने के साथ ही जिलाध्यक्ष अजय कुमार और पदाधिकारियों की सर्व सम्मत से रंजीत आजाद को महादेवा विधानसभाध्यक्ष घोषित किया गया।
आजाद समाज पार्टी कांशीराम महादेवा विधानसभाध्यक्ष घोषित किये जाने पर रंजीत आजाद ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका पूरी निष्ठा से पालन करने के साथ हीनगर पंचायत बनकटी और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिये जमीनी धरातल पर प्रयास किया जायेगा।
पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं मण्डल प्रभारी बृजेश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप मे बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि संगठन का विस्तार आवश्यक है। कहा कि लोगों तक पार्टी का संदेश पहुंचाते हुये उन्हें नीति, कार्यक्रमों से जोड़ा जाय।
बैठक में ई. महेंद्र कुमार , राम अनुज चौधरी, सूरज मल्होत्रा, ऋषि राज, दिनेश कुमार, कुलदीप कुमार , पिंटू, दिनेश कुमार, विजय कुमार, दिनेश कुमार आजाद, राम जीत कुमार, राजकुमार, अमरेन्द्र राठौर, अरविंद कुमार, सचिन प्रताप के साथ ही आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment