बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन मंडल 3120 का 34 वां पद ग्रहण का कार्यक्रम भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती रेंज के डी0आई0जी0 संजीव त्यागी गेस्ट ऑफ ऑनर रो0 बाल कृष्ण अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ रो0 कौशल त्रिपाठी के संयोजन में दीप प्रज्जवलन से किया गया। उसके पश्चात रोटरी की परम्परा के अनुसार सर्जेन्ट एट आर्म रो0 आशीष श्रीवास्तव ने मीटिंग कॉल टू आर्डर राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
स्वागत एवं संचालन रो0 मयंक श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी की वैश्विक पहचान साश्चर्य एवं मानवता से जुड़े कार्यक्रमो से है और मुझे खुशी है कि क्लब उन्ही परम्पराओं के साथ आगे बढ रहा है। सचिव 2024-25 के द्वारा किये गए कार्य को बताया गया। तत्पश्चात् वर्ष 2025-26 के सचिव रो0 विवेक अग्रवाल एवं अध्यक्ष रो0 आनंद प्रकाश गोयल को कालर प्रदान किया गया। इस कार्य में रो0 राम विनय पाण्डेय ने सहयोग प्रदान किया। सचिव रो0 विवेक अग्रवाल ने अभी तक किये गए कार्यों को एक डाक्यूमेंट्री के रूप में प्रस्तुत किया। जिसमें ब्लड डोनेशन ट्री प्लांटेंशन साईकिल वितरण गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण आदि अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल रहे। जिसकी लोगों ने सराहना की।
अध्यक्ष आनंद गोयल एवं सचिव रो0 विवेक अग्रवाल ने वर्ष 2025-26 के कैबिनेट से लोगों का परिचय करवाया। जिसमे वाइस प्रेसिडेंट पुनीत पाण्डेय, ट्रेजरर अविनाश गुप्ता ज्वाइन सेकरेट्री अमित बाधवानी, सर्जेन्ट एट आर्म्स आशीष श्रीवास्तव, क्लब डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, क्लब फाउंडेशन चेयरमैन डॉ अश्वनी कुमार सिंह, क्लब मेम्बरशिप चेयरमैन अरुण भनीरामका, क्लब पब्लिक इमेज चेयरमैन महेंद्र कुमार सिंह, क्लब सर्विस प्रोजेक्ट्स चेयरमैन मयंक श्रीवास्तव, क्लब यंग लीडर्स कांटेक्ट चेयरमैन राम विनय पाण्डेय, क्लब ट्रेनर डॉ के के सिंह, क्लब लर्निंग फेसिलिटीटर डॉ एस के त्रिपाठी, क्लब रिपोर्टिंग प्रवीण अग्रवाल शामिल रहे। नए सदस्यों के रूप में रो0 अतुल अरोरा, रो0 सौरभ पांडेय, रो0 पंकज कुमार त्रिपाठी, डा.रो अंकित चतुर्वेदी, रो0 राजेश कुमार, रो0 आशुतोष जायसवाल, रो0 डॉ प्रेम प्रकाश, रो0 डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, रो0 संजय अग्रवाल, रो0 मयंक गाडिया, रो0 शंकर गोयल, रो0 अंकित रूंगटा, रो0 विवेक सिंह को रोटरी पिन डीआईजी बस्ती एवं गेस्ट ऑफ ऑनर रो0 बाल कृष्ण के द्वारा पहनाकर रोटरी अंतराष्ट्रीय की सदस्यता प्रदान की गई।
कार्यकम में विशिष्ट अतिथि रो0 मनकेश्वर पाण्डेय एवं गेस्ट ऑफ ऑनर रो0 बाल कृष्ण अग्रवाल एवं रो0 हरबंश सिंह सचदेवा ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रो0 सतीश राय, रो0 प्रवीण आर्या, रो0 हृरबंश सिंह सचदेवा, रो0 डॉ अश्वनी कुमार सिंह, रो0 डॉ के के सिंह, रो0 प्रमोद गाडिया, रो0 राजन गुप्ता, रो0 महेंद्र सिंह, रो0 आशीष श्रीवास्तव, रो0 अरुण भानीरामका, रो0 डॉ डी के गुप्ता, रो0 डॉ निधि गुप्ता, रो0 मनोज अग्रवाल, रो0 अविनाश गुप्ता, ब्लड बैंक आफिसर डॉ दीपक श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र गुहानी, बाबा राम लखन दास, रोटरी क्लब सेन्ट्रल से रो0 मुनरद्दीन, रो0 एल के पाण्डेय, रोटरी क्लब ग्रेटर से रो0आर डी चौधरी, रो0 किशन गोयल, सीमा श्रीवास्तव, इनर वहील क्लब से साधना गोयल, उमा अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल से मीतू अग्रवाल, तनु अग्रवाल, प्रीति डिडवानिया, राधा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment