<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 7, 2025

सपा की बैठक में बूथवार मतदाता सूची के समीक्षा का लिया गया निर्णय


बस्ती। रविवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची की गहन जांच कर बूथ स्तर पर खामियां को दूर कराने पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथवार पार्टी के बीएलए अपने-अपने बूथों के मतदाता सूची का स्वयं घर-घर जाकर सघन जांच करने के साथ ही जो खामियां हो उसको दूर करायें। कहा कि भाजपा पहले साम्प्रदायिक धु्रवीकरण और नफरत फैलाकर चुनाव जीतती थी, अब वोट चोरी का षड़यंत्र लोकतंत्र के समक्ष बड़ी समस्या के रूप में है। कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं वोट चोरी न होने पाये इसके लिये गंभीर है।
विधायक राजेन्द्र चौधरी, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, संजय गौतम, समीर चौधरी, रविन्द्र यादव, जमील अहमद, महादेवा विधानसभाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, मो. उमर, मो. सलीम, प्रवीण पाठक, अरविन्द यादव, पंकज निषाद, राम सिंह यादव, रणजीत यादव, सुरेश यादव, राजेन्द्र चौरसिया, दीपेन्द्र यादव, कुलदीप मौर्य, नीलू सिंह आदि ने मासिक बैठक में जमीनी धरातल पर संगठन को और मजबूत करने का सुझाव देते हुये कहा कि यदि किसी बूथ पर पार्टी का बीएलए न हो तो तत्काल नियुक्त करने के साथ ही उनसे लगातार सम्पर्क में रहा जाय जिससे मतदाता सूची में कोई कमी न रहने पाये। पार्टी के बीएलओ के सुझाव को यदि न माना जाय तो उस दिशा में तत्काल प्रभावी पहल कर समस्या का समाधान कराया जाय।
मासिक बैठक में गुलाम गौस, गगन पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, मधुबन यादव, अरविन्द सोनकर, हनुमान चौधरी, मो. युनुस, जितेन्द्र यादव, देवनाथ यादव, सुरेश यादव, जमील अहमद, रविन्द्र यादव, अकबर अली, दीपक आर्या, अखिलेश यादव, अजय यादव, रजनीश यादव, भोलू खां, शुभम यादव, रविकान्त निषाद, जोखूलाल यादव, नितराम चौधरी, विशाल यादव, घनश्याम यादव, मो. अहमद सज्जू, डा. देवेन्द्र श्रीवास्तव, रहमान सिद्दीकी, भोला पाण्डेय, मो. हारिश, रामशंकर निराला, चन्द्रहास, मुरलीधर पाण्डेय, गौरीशंकर यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages