<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 8, 2025

अल्पसंख्यक समाज के लोग बड़ी संख्या में सपा छोड़ बसपा में हुए शामिल


बस्ती। बहुजन समाज पार्टी भाईचारा कमेटी की बैठक सोमवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के अमानाबाद गांव में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लवकुश पटेल  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श के साथ ही पार्टी से लोगों को जोड़ने की रणनीति पर विचार किा गया। बैठक में अनेक लोग सपा छोड़ बसपा में शामिल हुये।
जिला संयोजक के.सी. मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने  सम्बोधन में कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये कार्य किया। विशेषकर मुस्लिम समाज को विकास के समान अवसर प्राप्त हुये। गांव- गांव सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही कांशीराम आवास बनवाकर गरीबों को छत देने के साथ ही पठन पाठन की समुचित व्यवस्था करायी गई। कहा कि बसपा की सरकार बनने पर ही सर्व समाज का उत्थान होगा।
विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डल प्रभारी के.पी. राठौर  और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अरशद खान ने बसपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है। संचालन करते हुये एडवोकेट अनूप कुमार ने बसपा के नीति, कार्यक्रम, उद्देश्यांें पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में शहाबुद्दीन शाह के अगुवाई में सत्य प्रकाश चौधरी, संजय चौधरी, रवि चौधरी, विवेक चौधरी, गौरव यादव, नुरुलएन, दयाशंकर चौधरी, भारत, शेर मोहम्मद, मजीबुल्लाह, अल्ताफ अली, राममिलन, अली हुसैन ,इज्जत अली ,बैतुल्लाह, हाजी जायस मोहम्मद, नूर उल हक, नुरुल हुदा, अशरफ अली,मुमताज, शेर मोहम्मद ,सद्दाम हुसैन, हुसैन, मोहम्मद अजमल, फिरोज अहमद ,अल्ताफ हुसैन, महमूद अहमद, अजीबुल्लाह, मकसूद अहमद, कयूम अहमद , सिकंदर, अनस, मोहम्मद शमीम, ओवैस, शाह आलम, केन्द्र कुमार चौधरी, अकरम, अफजल अली, मोहम्मद फैज, अजहरुद्दीन , शाहशाद अली, मोहम्मद कमरुद्दीन के साथ ही  बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग व मुस्लिम वर्ग के लोगों ने बसपा के नीतियों से प्रभावित होकर 30 से अधिक लोग सपा छोड़ बसपा में शामिल हुये। जिला संयोजक के.सी. मौर्य ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाया। बैठक में एडवोकेट अनूप कुमार, अरशद खान,  गोंड महेश चंद्रवंशी, सुरेन्द्र चौधरी, रिंकू बंसल सहित बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages