बस्ती। रजा- ए- मुस्तफा एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी कुसौरा बाजार में 5 सितम्बर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम रखा गया है। उसी दिन प्रातः 10 बजे से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा। इसकी अध्यक्षता मुमताज अली करेंगे।
यह जानकारी देेते हुये प्रबन्धक मोहम्मद इजहारुलहक अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकीदतमंद अपने-अपने जुलूसे मोहम्मदी के साथ सभा में भाग लेंगे। और धार्मिक व्याख्यान सुनेंगे।
कार्यक्रम को मौलाना मुफ्ती अख्तर हुसैन कादरी साहब मौलाना मोहम्मद फारूक अलिमी साहब मौलाना मोहम्मद सईद साहब नूरानी एवं अन्य धार्मिक विद्वान गण संबोधित करेंगे। सभा की अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद इरफान रजा व संचालन मौलाना मोवइजहारुलहक अंसारी करेंगे।

No comments:
Post a Comment