बस्ती। प्रसिद्ध गांधीवांदी विचारक कला प्रसार समिति के पूर्व उप सभापति वंशीधर दूबे को उनके चौदहवीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। गुरूवार को समिति के सचिव हरिस्वरूप दूबे के संयोजन में समिति पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गांधी कला भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू प्रतिमा को नमन् किया।
माल्यार्पण के बाद एक गोष्ठी आयोजित कर वंशीधर दूबे के योगदान को याद किया गया। वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अमरनाथ शुक्ला, देवानन्द पाण्डेय आदि ने कहा कि वंशीधर दूबे ने गांधी कला भवन को आधार बनाकर बापू के विचारों से लोगों को जोड़ने का आखिरी क्षण तक अपना प्रयास जारी रखा। वे प्रसिद्ध गांधीवादी थे। आज गांधी कला भवन को विकास प्राधिकरण का कार्यालय बना दिया गया है, इसके बाद से ही वैचारिकी का प्रमुख स्थल हाशिये पर है। इसके बावजूद प्रसिद्ध गांधीवादी वंशीधर दूबे का योगदान सदैव याद किया जायेगा। समिति के सचिव हरिस्वरूप दूबे ने कहा कि वंशीधर दूबे के सपनों को पूरा करने के लिये कला प्रसार समिति का रचनात्मक संघर्ष जारी रहेगा।
विद्या प्रसाद, विवेक पाल, विनय दूबे, सुड्डू श्रीवास्तव, कन्हैया मिश्रा, राजू तिवारी, प्रशान्त शुक्ल आदि ने बंशीधर दूबे के योगदान को स्मरण करते हुये कहा कि वे आखिरी क्षणों तक महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील रहे ।
वंशीधर दूबे को नमन् करने वालों में श्रीमती सीमा, पूनम, रश्मि, नीलम,रजनी, श्रीकान्त पाण्डेय, सीमा यादव, अनमोल चौधरी, रोहित गौड़, अल्ताफ अंसारी, महेश चौधरी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment