गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बहार समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी के नेतृत्व में रवि किशन द्वारा संसद में दिये गये समोसे के बयान पर विरोध प्रदर्शन किया।
यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने कहा कि छोटे, बड़े और विभिन्न आकारों के समोसे रखकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया जा रहा है और सवाल खड़े किए कि जब देश महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, तब संसद में समोसे पर चर्चा कर गोरखपुर की जनता का उपहास क्यों उड़ाया जा रहा है।
संसद जैसे गंभीर मंच का इस्तेमाल जनहित के मुद्दों के लिए होना चाहिए, न कि हल्के-फुल्के विषयों के लिए रवि किशन से सवाल किया कि उन्होंने अब तक गोरखपुर के लिए कौन से ठोस विकास कार्य कराए हैं, और क्या समोसे जैसे मुद्दे उनकी प्राथमिकता बन चुके हैं।
हम समोसे के खिलाफ नहीं हैं, परंतु जनता के प्रतिनिधि का ध्यान रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर होना चाहिए। गोरखपुर की जनता इनको संसद में पहुँचाकर अपने आप को ठगा महसूस कर रही है संसद को मजाक का मंच नहीं बनने देना चाहिए।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सांसद रवि किशन जनहित के मुद्दों पर गंभीर नहीं हुए, तो समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड आने वाले समय में और व्यापक आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम नगीना साहनी, रौनक श्रीवास्तवा, संतोष यादव, महेन्द्र यादव, प्रविन्द यादव असीम जमाल सैफ आलम अनूप यादव, अवनीश पासवान अरुण पासवान सौरभ निषाद, गविश दुबे, सुधीर यादव, गौरव वर्मा, प्रद्युम्नहनी आदि लोंग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment