बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में चल रहे 210 शिक्षकों का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके प्रशिक्षण का समापन किया। समापन अवसर पर संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का सर्वांगीण विकास ही विभाग का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें आप सभी शिक्षकों की भूमिका अहम है। कहा कि प्रशिक्षण सही मायने में तभी सफल होगा जब इसका उद्देश पूरा हो अर्थात प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं का उपयोग कक्षा-कक्ष में हो। प्रशिक्षण के प्रभारी प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने बताया कि एकीकृत प्रशिक्षण के अन्तर्गत पूरे जिले से कुल 1500 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है। चार बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया है। आगामी सोमवार से दो बैचों में दुबौलिया और कुदरहा के 210 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन प्रवक्ता वंदना चौधरी ने नैतिक शिक्षा, प्रवक्ता मो. इमरान ने शिक्षण योजना व पाठ योजना निर्माण विधि, प्रवक्ता कल्याण पाण्डेय ने सुरक्षा-संरक्षा, प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने अनुभवात्मक शिक्षण व पुस्तकालय प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। गुरुवार को डायट में डीएलएड प्रशिक्षुओं के बीच रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष्य में मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें अव्वल टीमों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अलीउद्दीन खान, डॉ गोविन्द प्रसाद, कुलदीप चौधरी, वर्षा पटेल, ऋचा शुक्ला, सरिता चौधरी, श्रेया पाण्डेय, अनुराधा, शाहिदा खातून, निवेदिता सिंह, मनीष पाण्डेय, प्रमोद ओझा, अजीत सिंह, लवकुश, वंशगोपाल तिवारी, गोपाल दूबे, अफजाल अहमद, विनोद यादव, विपिन शुक्ल, सूर्यकान्त, अरविंद कुमार, जनार्दन, श्रीराम वर्मा, दीपक वर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह, अनिल कुमार, आशुतोष, राम भवन, जीतेन्द्र कुमार, रामबोध उपाध्याय, भागीरथी, मो. सलाम, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, विनय कुमार, विकास पाण्डेय, सुधीर तिवारी, मंगला मौर्य, भीम शंकर, राकेश सिंह, प्रवेश कुमार, रजनीश शर्मा, उमाशंकर, विश्वजीत, अजय, अखिलेश कुमार, राम नरेंद्र, रवीन्द्र साहू, शिव त्रिपाठी, साकेत मिश्र आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment